झारखंड

jharkhand

यूरोप से छठ पर्व मनाने के लिए कोडरमा पहुंचा नीरज सिंह का परिवार

ETV Bharat / videos

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की आस्था! यूरोप से छठ मनाने कोडरमा पहुंचा नीरज का परिवार - लोक आस्था का महापर्व

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2023, 4:09 PM IST

Chhath Puja 2023. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की आस्था ऐसी कि लोग कहीं भी रहे, अपने गांव घर जरूर लौटते हैं और परिवार के साथ पूजा करते हैं. कोडरमा में विदेशी परिवार का छठ पूजा ऐसी ही एक मिसाल पेश कर रहा है. सात समुंदर पार नीरज सिंह का परिवार यूरोप से छठ पर्व मनाने के लिए कोडरमा पहुंचा है. नीरज सिंह बताते हैं कि उन्हें साल भर छठ पूजा का इंतजार रहता है और वे कहीं भी रहें छठ पूजा में अपने परिवार के साथ अपने घर जरूर पहुंचते हैं. इस दौरान पूरे विधि-विधान से छठ पर्व में शामिल होते हैं और छठ घाट पर खड़े होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करते हैं. वहीं उनकी पत्नी निभा सिंह ने बताया कि छठ में शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है और छठ व्रती इसमें 36 घंटे के निर्जला व्रत में रहते हैं. बता दें कि नीरज पिछले 3 साल से यूरोप में सर्विस कर रहे हैं. वे हर साल छठ पर्व मनाने अपने घर कोडरमा के विशुनपुर पहुंचते हैं. छठ पूजा की अटूट आस्था है जो इन्हें अपने देश लौटने पर मजबूर करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details