झारखंड

jharkhand

NDA candidate Yashoda Devi cast her vote

ETV Bharat / videos

Dumri By Election Voting: एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने किया मतदान, कहा- सभी करें अपने मत का प्रयोग - गिरिडीह न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 10:11 AM IST

गिरिडीहः एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने चैनपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुईयो के बूथ संख्या 73 में मत डाला. उन्होंने कहा कि लोग अपने मत का प्रयोग करें. इधर इस बूथ में वोटरों की लंबी कतार देखने को मिली. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. इस चुनाव में एनडीए की तरफ से आजसू की यशोदा देवी तो इंडिया की तरफ से सूबे की मंत्री बेबी देवी मैदान में हैं. इन दोनों के बीच सीधी टक्कर भी दिख रही है. वहीं एआइएमआइएम की तरफ से अब्दुल मोबिन रिजवी मैदान में हैं जो इस चुनाव को रोचक बना रहे हैं. यह उपचुनाव मंत्री जगरनाथ महतो के निधन की वजह से हो रहा है. ऐसे में इंडिया गठबंधन ने जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी को उम्मीदवार बनाया है. जबकि आजसू ने जिस यशोदा देवी को मैदान में उतारा है उनके पति दामोदर महतो भी इस क्षेत्र के दिग्गज नेता थे. वर्तमान में यशोदा के पुत्र प्रदीप महतो कैंसर स्टेज तीन के मरीज हैं. ऐसे में दोनों दल इस सहानभूति को भुनाना चाहते हैं.

 

ABOUT THE AUTHOR

...view details