Dhanbad News: CRPF की पहल, नक्सल प्रभावित इलाकों के लोगों में भर रहे देशप्रेम का जज्बा - jharkhand news
धनबाद:सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ बटालियन नक्सल प्रभावित गांवों में पहुंच रही है. इसके जरिए समाजिक कुरीतियों सहित देशप्रेम के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले के तोपचांची में स्थित सीआरपीएफ 154 बटालियन, सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत तोपचांची प्रखंड के नक्सल प्रभावित गांव खमारडीह पहुंची. खमारडीह के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में स्थानीय ग्रामीणों में देश भक्ति, सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए फिल्म दिखाई गई. इसमें हिंदी फिल्म मेरीकॉम और बाल विवाह पर बनी एक शॉट फिल्म 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' शामिल थी. फिल्म देखने के लिए खमारडीह और आस-पास के ग्रामीण भारी संख्या में पहुंचे थे. इस दौरान 154 बटालियन के सहायक कमाडेंट संजीव कुमार सरोज और कमान अधिकारी जीडी हरफुल सिंह के साथ अन्य सहकर्मी मौजूद रहें.