VIDEO: नमामि गंगे के तहत सचल पुस्तक प्रदर्शनी वैन पहुंची साहिबगंज
साहिबगंज: राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत और नमामि गंगे की सहभागिता से आयोजित पुस्तक परिक्रमा झारखंड की गंगा नगरी साहिबगंज (Namami Gange book tour in Sahibganj) पहुंची. जहां उपायुक्त राम निवास यादव ने जवाहर नवोदय विद्यालय से सचल पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस क्रम में उन्होंने पुस्तक प्रदर्शनी वैन का अवलोकन भी किया. गंगा के महत्व के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने की इस अनूठी पहल की सराहना की. यह पुस्तक प्रदर्शनी गंगा तटों के आस-पास बसे शहरों, कस्बों की विभिन्न विद्यालयों, विश्वविद्यालय और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा करेगी. साथ ही यह छात्रों और युवाओं को गंगा के सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहलू के बारे में भी जागरूक करेगी. गंगा पुस्तक प्रदर्शनी साहिबगंज (Ganga Book Exhibition in Sahibganj) के अलावा बहरामपुर- कोलकाता से होकर 22 दिसंबर 2022 को हल्दिया में अपनी यात्रा समाप्त करेगी. यह यात्रा उत्तराखंड के हरिद्वार से शुरू होकर प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, छपरा, पटना, बेगूसराय, सुलतानगंज और भागलपुर की यात्रा कर चुकी है. पुस्तक प्रदर्शनी में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू में विभिन्न आयु वर्ग हेतु पुस्तकों के अलावा गंगा और भारतीय नदियों और जल निकायों के आस- पास विकसित पारिस्थितिकी तंत्र पर पुस्तक विक्रय और प्रदर्शन के लिए उपलब्ध है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST