झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा देवघर कोर्ट परिसर, बिहार के कैदी की झारखंड में हत्या

By

Published : Jun 19, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

देवघरः जिले के कोर्ट परिसर बिहार से पेशी के लिए लाए गए सजायाफ्ता कैदी अमित सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो पटना के सदीसोपुर का रहने वाला था. फिलहाल बेउर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. अमित साल 2012 के अपहरण के एक मामले में पेशी के लिए देवघर आया था. जिस समय उसपर हमला हुआ वो वकील के साथ बैठा हुआ था. घटना के बाद संथाल परगना डीआई़जी सुदर्शन मंडल और देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. घटना के बाद देवघर कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई. अमित सिंह पर बिहार और झारखंड में हत्या और अपहरण समेत करीब दर्जनभर संगीन मामले दर्ज हैं. वो बिहटा के चर्चित महाकाल बाइकर्स गिरोह का सरगना था. बहरहाल, देवघर कोर्ट परिसर के ठीक बाहर वकालतखाना परिसर में अंजाम दिए गए इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद बिहार पुलिस के उन मुलाजिमों की कार्यशैली पर तो सवाल खड़े हो ही गए हैं, जो अमित सिंह उर्फ निशांत को पेशी के लिए देवघर लेकर आए थे. वहीं, देवघर पुलिस के लिए इस हत्याकांड ने एक नई चुनौती पेश कर दी है. वहीं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा है कि जल्द ही जिला जज से मुलाकात कर सुरक्षा पर अपनी चिंता जाहिर करेंगे साथ ही बार परिसर को सुरक्षित करने के लिए उठाए जाने वाले कदम को लेकर अवगत कराते हुए उन्हें जल्द से जल्द लागू कराने पर जोर देंगे. देवघर कोर्ट परिसर में पहले भी कैदियों पर हमला हो चुका है. इसको लेकर कोर्ट परिसर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के दावे भी किए जाते रहे हैं. बावजूद अदालतखाना में घुस कर विचाराधीन कैदी की हत्या की वारदात कई सवाल खड़े करती है. जिन्होंने सुरक्षा पर चिंता जताते हुए कहा है कि बार परिसर के बाहर हुई इस गोलीबारी में जहां वकीलों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ कोर्ट में पेशी के लिए या अन्य मुकदमों के लिए आने वाले लोगों के सुरक्षा पर भी गंभीर संकट पैदा हो गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details