झारखंड

jharkhand

Mukhyamantri Amantran Footbaal Pratiyogita

ETV Bharat / videos

दुमका में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन, फाइनल मुकाबले में ठेकचाघोंघा टीम ने पहरीडीह को हराया - पूर्व मुखिया शिवलाल सोरेन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2023, 4:24 PM IST

दुमकाः जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय के समीप विशाल मैदान में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में कुल 25 टीमों ने भाग लिया. इसमें उद्घाटन मुकाबला चमराबहियार टीम और पुतलीडाबर टीम के बीच खेला गया. निर्धारित अवधि तक दोनों टीमों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट से मैच का फैसला हुआ. जिसमें चमराबहियार टीम ने पुतलीडाबर टीम को पेनाल्टी शूट आउट में 4-5 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. जबकि फाइनल मुकाबला ठेकचाघोंघा और पहरीडीह टीम के बीच खेला गया. जिसमें पहरीडीह टीम को हरा कर ठेकचाघोंघा टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की. विजेता टीम को संयुक्त रूप से बीडीओ और सीओ ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस मौके जरमुंडी सीओ आशुतोष ओझा ने सरकार के द्वारा खिलाड़ियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. वहीं मौके पर मयंक भारद्वाज, वीरेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया शिवलाल सोरेन, प्रकाश यादव, विजय यादव, के अलावा प्रखंड कर्मी, अंचलकर्मी, जरमुंडी के विभिन्न गांव से आये फुटबॉल टीम के खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद थे.समापन समारोह में बीडीओ नीलम कुमारी ने कहा कि खेल ही एक ऐसी चीज है जो शरीर को निरोग और चुस्त-दुरुस्त रखता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details