झारखंड

jharkhand

Muharram procession in Pakur

ETV Bharat / videos

पाकुड़ में शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया मुहर्रम जुलूस, झमाझम बारिश ने कलाकारों को करतब दिखाने से रोका - झारखंड न्यूज

By

Published : Jul 30, 2023, 6:55 AM IST

पाकुड़: जिले में मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया. झमाझम बारिश के कारण अधिकांश लोग वापस चले गए तो ताजिया व अखाड़ा में शामिल लोग पानी मे भींगते रहे. घंटों हुई बारिश से एक ओर किसान के चेहरे में खुशी देखी गयी तो मुहर्रम जुलूस में शामिल लोग भारी मन से वापस लौटे. भारी बारिश के कारण अधिकांश लोग अखाड़े में करतब नहीं दिखा पाए. पाकुड़ जिला मुख्यालय के आसनडीपा, हाटपाड़ा, हरिणडांगा बाजार मुहर्रम कमिटी द्वारा ताजिया जुलूस निकाले गए. हरिणडांगा बाजार से निकाले गए जुलूस में शामिल लोग जब बिरसा चौक पहुंचे तो जबरदस्त बारिश होने लगी. भारी बारिश के कारण करतब देखने आए महिला, पुरुष व बच्चे अपना अपने घर जाने को विवश हो गए. बारिश के कारण सैकड़ों लोगों ने किसी दुकान या मार्केट कॉम्प्लेक्स में बारिश रुकने का घंटों इंतजार किया. जिले के महेशपुर, अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया सहित कई अन्य इलाकों में शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया जुलूस निकाला गया. भारी बारिश से किसान के चेहरे पर खुशी देखी गयी तो लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details