कौमी एकता का मिसाल है पलामू की परंपरा, एक दूसरे के पर्व बढ़-चढ़कर लेते हैं हिस्सा - पलामू में शांति समिति की बैठक
पलामू का इलाका आपसी कौमी एकता के लिए पूरे देश भर में एक मिसाल है. रामनवमी के दौरान मुहर्रम इंतजाम कमेटी महावीर नवयुवक दल का स्वागत करती है, जबकि मुहर्रम के दौरान महावीर नवयुवक दल मुहर्रम इंतजाम या कमेटी का स्वागत करती है. यह समारोह प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में थाना परिसर में आयोजित होता है जिसमें दोनों समुदाय के लोग जोश खरोश के साथ भाग लेते हैं. पलामू के पांकी हिंसा की घटना के बाद इस बार का यह समारोह काफी महत्वपूर्ण माना गया था. बुधवार को मेदिनीनगर टाउन थाना परिसर में मुहर्रम इंतजाम या कमेटी ने महावीर नवयुवक दल के पदाधिकारियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया.