साहिबगंज में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया मुहर्रम, जुलूस में लोगों ने किया पारंपरिक शस्त्रों का प्रदर्शन - Jharkhand news
साहिबगंज: जिले शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाया गया है. मुहर्रम जुलूस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस दिखी. सुबह से ही जिले के कई प्रखंडों में ताजिया निकालकर लोग पर्व मना रहे हैं. वहीं साहिबगंज के संवेदनशील मोहल्ला एलएसी रोड और कुलीपाड़ा में ताजिया जुलूस रात को निकाला गया. कुलीपाड़ा अंजुमन नगर, दहला से ताजिया निकल कर एलसीडी पहुंचा जहां सभी जुलूस का मिलान हुआ और फिर वहां से शहर का भ्रमण कराया गया. ताजिया जुलूस के दौरान लोगों ने पारंपरिक शस्त्रों का प्रदर्शन किया. सुरक्षा की बात की जाए तो जिला पुलिस के साथ-साथ और अर्ध सैनिक बल और जैप 9 के जवान भी तैनात थे. एलसी रोड सहित अन्य जैसे संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.
मुहर्रम जुलूस सुरक्षा की तैयारी को देखने के लिए उपायुक्त रामनिवास यादव, नए पुलिस कप्तान नौशाद आलम, सदर एसडीपीओ, एसडीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे.