राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा के तहत गढ़वा में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने की मांग, लोकसभा में उठा सवाल - इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर
Published : Dec 6, 2023, 2:16 PM IST
पलामूः राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कॉर्पोरेशन (एनआईसीडी) जो कोलकाता अमृतसर इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट के नाम से भी जाना जाता है, उसके तहत झारखंड के गढ़वा में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने की मांग की गई है. पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने लोकसभा के शून्य काल में मामले को उठाया है. दरअसल राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक ने गढ़वा डीसी से 6 बिंदुओं पर प्रतिवेदन मांगा था, डीसी ने सभी बिंदुओं पर प्रतिवेदन झारखंड सरकार को भेज दिया है. लोकसभा में बोलते हुए पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना से झारखंड के आर्थिक ढांचे में परिवर्तन होगा. गढ़वा जिले में बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलेगा. सांसद ने कहा कि वह केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि झारखंड सरकार के साथ बातचीत कर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना के लिए पहल की जाए. सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कॉर्पोरेशन गढ़वा के भवनाथपुर स्थित जमीन और बोकारो स्थित सेल की जमीन का कॉम्परेटिव इवोल्यूशन करवा ले. सांसद ने कहा कि भवनाथपुर में 1180 हेक्टर जमीन ऑफर किया गया है जबकि बोकारो में 700 हेक्टर जमीन है.