VIDEO: बोकारो में काली पूजा की तैयारी, भाजपा सांसद पशुपतिनाथ ने किया भूमि पूजन - झारखंड न्यूज
Published : Oct 29, 2023, 7:14 PM IST
दुर्गा पूजा के समापन के बाद अब बोकरो में काली पूजा की तैयारी जोरों पर है. इसी को लेकर सेक्टर 4 मजदूर मैदान में काली पूजा को लेकर सांसद पीएन सिंह ने भूमि पूजन किया. रविवार को हुए आयोजन में पूजा कमेटी के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे. धनबाद सांसद पीएन सिंह ने कहा कि पूजा पाठ देश की संस्कृति और परंपरा है. इसे पूरे भारत में रहने वाले लोगों को जिंदा रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मां काली की पूजा लोग इसलिए करते हैं कि मां काली प्रसन्न रहें और सभी को खुशहाल का वर दें. उन्होंने कहा कि देश को एक सूत्र में बांधने के लिए पूजा पाठ त्योहारों संस्कृति जरूरी है. सांसद ने इजराइल का जिक्र करते हुए कहा कि आज विश्व की क्या स्थिति है? इसका उदाहरण इसराइल है. उन्होंने कहा कि कम संख्या वाले, लोग अधिक संख्या वाले लोगों को चुनौती दे रहे हैं. इसीलिए देश को एकजुट रहने और एक सूत्र में बांधकर रखने की जरूरत है. उन्होंने भारत की संस्कृतिक धरोहरों को बचाने की अपील की.