झारखंड

jharkhand

सांसद निशिकांत दुबे ने दुमका के जरमुंडी में कई सड़कों का शिलान्यास किया

ETV Bharat / videos

VIDEO: सांसद निशिकांत दुबे ने किया जरमुंडी में कई सड़कों का शिलान्यास, कहा- गांव के लोगों को होगी सहुलियत - झारखंड न्यूज

By

Published : Mar 19, 2023, 11:57 AM IST

दुमकाः जिला में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने जरमुंडी में कई सड़कों का शिलान्यास किया. जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में दो सड़क निर्माण योजनाओं में ढाई करोड़ की लागत से सड़कों की मरम्मत होगी. इस सड़क के बन जाने से कई गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी सुविधा होगी. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बासुकीनाथ के पास बोगली से नावाडीह तक लगभग 4 किलोमीटर और कटहरा मोड़ से शंकरपुर तक लगभग साढे छह किलोमीटर तक सड़क मरम्मतीकरण योजना का शिलान्यास किया गया है. सांसद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाली दोनों सड़कें काफी महत्वपूर्ण हैं जो पूर्णतः खराब हो चुकी है और इन दोनों सड़कों के दुरुस्त हो जाने से ग्रामीणों को आवाजाही में काफी सहूलियत होगी. सांसद निशिकांत दुबे ने जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाहत है कि जहां भी सड़कें बनें वो अच्छी क्वालिटी की बनें. सांसद ने कहा कि इन दोनों सड़कों की मरम्मती भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ही की जाएगी, जिससे दोनों सड़कों की मरम्मत में गुणवत्ता बरती जाएगी, जिससे कि आगामी दिनों में सड़क के टूटने फूटने की शिकायतें ना आने पाएं. इसके साथ ही इस रोड से आसपास के ग्रामीणों को सुविधा भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details