झारखंड

jharkhand

Good Friday in Khunti

ETV Bharat / videos

VIDEO: खूंटी में गुड फ्राइडे पर निकाली गई शोकमयी क्रूस यात्रा - ईटीवी न्यूज

By

Published : Apr 8, 2023, 8:58 AM IST

खूंटी: जिले के संत मिखाइल चर्च परिसर में गुड फ्राइडे की विशेष प्रार्थनाएं अर्पित की गई. युवक संघ द्वारा प्रभु यीशु के कलवारी पहाड़ की शोकमयी क्रूस रास्ता की यात्रा को एकांकी के तौर पर दर्शाया गया. बच्चे, वृद्ध, महिला, युवा सभी ने क्रूस रास्ता की प्रार्थना में शोकाकुल वातावरण में भक्तिभाव के साथ 14 स्थान की स्मृति में अपने पापों के लिए प्रायश्चित करते हुए विशेष पूजा अर्चना की. इस दिन को मनाने की शुरुआत गुड फ्राइडे से लगभग 40 दिन पहले होती है. ऐसी मान्यता है कि गुड फ्राइडे के दिन ही प्रभु यीशु को शारीरिक यातनाएं देने के बाद सूली पर चढ़ा दिया गया था. इसलिए इसको शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुड फ्राइडे के दिन सभी अनुयायी चर्च में प्रभु यीशु को याद करते हैं. गुड फ्राइडे को चर्च में विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की जाती है. गुड फ्राइडे की विशेष प्रार्थना सभा मे खूंटी डायोसिस के बिशप विनय कंडुलना, फादर विशु बैंजामिन, बैनेदिक बारला, जेवियर बोदरा, पीटर मुंडू आदि अनेक लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details