लातेहार में मिला कोरोनावायरस का नया मरीज, नए वेरिएंट से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मॉक ड्रिल कर की गई तैयारियों का आंकलन
लातेहार में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट का प्रभाव एक बार फिर से बढ़ने लगा है. इस वायरस से बचाव को लेकर लातेहार स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर काम आरंभ कर दिया है. शनिवार को लातेहार एसडीएम शेखर कुमार और सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश कुमार की उपस्थिति में कोरोनावायरस सेका मॉक ड्रिल किया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोनावायरस के मरीज मिला है. जिसे होम आइसोलेशन में रखा गया है. लातेहार जिले में भी पिछले 8 दिनों में कोरोनावायरस के एक नए मामले सामने आए. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. शनिवार को मॉक ड्रिल कर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर की गई तैयारियों का आंकलन किया गया. तैयार लातेहार सदर अस्पताल में 20 बेड का आईसीयू तथा लातेहार में ही 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार रखा गया है.