झारखंड में सियासी संकट के बीच महागठबंधन ने दिखाई एकजुटता, कहा, कोई कहीं नहीं जा रहा
Jharkhand Political Crisis को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक खत्म हो गयी. शुक्रवार शाम फिर मुख्यमंत्री आवास में फिर से बैठक होगी. शाम 7:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पर डिनर डिप्लोमेसी के तहत झारखंड में राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा की जाएगी. दोपहर को एक दौर की बैठक खत्म होने के बाद संसदीय कार्यमंत्री सह कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट को लेकर कहा कि हमारे विधायक एकसाथ मजबूती के साथ खड़े हैं, मुझे पार्टी के विधायकों और मंत्रियों पर भरोसा, सभी रांची में ही रहेंगे, कहीं नहीं जाएंगे. आगे उन्होंने कहा कि सारे विधायक यहां हैं तीन विधायक निलंबित हैं कोलकाता में हैं, अगर जरूरत हुई तो उन्हें भी सामने ले आएंगे. बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि नोटिस आएगा तभी विचार विमर्श किया जाएगा. वहीं मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि कोई कहीं नहीं जा रहा है. इसके अलावा मंत्री सह कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारा गठबंधन पूरी मजबूती के साथ खड़ा, हम लोग लड़ेंगे ना झुके हैं ना झुकेंगे. निशिकांत दुबे के ट्वीट पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम धरती पुत्र हैं झारखंड में ही रहेंगे, हमको कोई अगवा कर लेगा क्या. वहीं कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि राज्यपाल का फैसला आएगा, फिर देखा जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST