झारखंड

jharkhand

MLA Raj Sinha dancing and singing on songs

ETV Bharat / videos

जय श्री राम के गीतों पर नाचते गाते दिखे विधायक राज सिन्हा, अक्षत के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का दिया निमंत्रण - प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2024, 7:51 PM IST

धनबाद: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है. देशभर में अयोध्या से आई पूजित अक्षत के साथ लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है. इसी कड़ी में बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार समिति में दुकानदारों के बीच पूजित अक्षत के साथ आमंत्रण दिया गया. जिसमें विधायक राज सिन्हा, विश्व हिंदू परिषद के साथ-साथ चैंबर के पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान विधायक राज सिन्हा श्री राम के नाम पर गीत गाते और झूमते नजर आए. यहां उन्होंने कहा कि करीब 500 साल बाद रामलाल अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोगों में भी इसे लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. 22 जनवरी का दिन देशवासियों के लिए काफी ऐतिहासिक है. इस दिन दिवाली पूरा देश मनाएगा. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी के पहले से ही विभिन्न मंदिरों की साफ सफाई की जा रही है. जिले के विभिन्न मंदिरों में 22 जनवरी को कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details