झारखंड

jharkhand

प्रदीप यादव, विधायक

ETV Bharat / videos

Godda News: राहुल गांधी सदस्यता खत्म होने पर प्रदीप यादव का बयान, देश में अमृत नहीं आपात काल चल रहा है - गोड्डा न्यूज

By

Published : Mar 26, 2023, 10:24 AM IST

गोड्डाः राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर प्रदीप यादव ने कहा है कि देश में अमृत काल नहीं आपात काल लागू है. सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत पहले सजा और फिर सदस्यता खत्म की गई है. कांग्रेस के शीर्ष नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अदालत द्वारा 2 साल की सजा के बाद लोकसभा की सदस्यता समाप्त किये जाने को भाजपा और नरेंद्र मोदी की एक साजिश करार देते हुए कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि दरअसल भारत सरकार ने आजादी का अमृतकाल नहीं आपातकाल लागू कर दिया है. जिसमें हर आवाज को येन केन प्रकारेण दबा दिया जाता है. देश में एकमात्र नेता राहुल गांधी हैं जो आम जनता व किसानों दबे कुचलो की आवाज बन रहे थे. जिन्हें साजिश के तहत पहले सजा सुनाई गई और फिर सदस्यता रद्द करवाई गई. जबकि राहुल गांधी लगातार पिछले 10 सालों से भाजपा व नरेंद्र मोदी सरकार की पोल खोल रहे थे. लेकिन इससे कांग्रेस डरने वाली नहीं. सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी साथ जनता के हित के मुद्दों को लगातार उठाती रहेगी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details