VIDEO: कैग रिपोर्ट से भाजपा और केंद्र के घोटाले का खुलासा, अब उन पर होगी ईडी और सीबीआई की रेड- प्रदीप यादव
Published : Aug 26, 2023, 1:07 PM IST
कैग की रिपोर्ट को लेकर गोड्डा में कांग्रेस की प्रेस वार्ता हुई. इसको लेकर विधायक प्रदीप यादव ने केंद्र पर लगाया बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जल्द ही कैग पर देश विरोधी व देशद्रोही का टैग लग सकता है, ईडी और सीबीआई उनके दफ्तर जा सकती है. विधायक प्रदीप यादव ने केंद्र और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का दम्भ भरती है, वो एक्सप्रेस हाईवे 18.2 करोड़ प्रति किमी की निर्धारित राशि वाली सड़क को 250.77 करोड़ रुपये किमी के हिसाब से सड़क का निर्माण करती है. उन्होंने आयुष्मान भारत में 7.5 लाख मृत व्यक्ति के नाम पर राशि की निकासी कर ली और उपचार के 85 हजार लोगों की मौत हुई उसके राशि भी गलत तरीके से निकल ली गयी. इसके अलावा सिर्फ सात फोन नंबर से साढ़े चार हजार लोगों का पंजीकरण किया गया. इसके साथ महज पांच टोल प्लाजा में 132 करोड़ की गड़बड़ी सामने आई है. इतना ही नहीं अयोध्या डेवलपमेंट प्रोग्राम में भी गलत तरीके राशि निकालकर खर्च दिखाया गया. ऐसे में कांग्रेस मांग करती है कि भाजपा इन घोटालों पर जवाब दे और जनता को बताए की लूट की राशि कहां गयी.