Video: विधायक मनीष जायसवाल का कुर्ता फाड़ प्रदर्शन, जानिए वजह - झारखंड विधानसभा
रांचीः हजारीबाग में रामनवमी में जुलूस नहीं निकालने और डीजे नहीं बजाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को दिए जा रहे नोटिस को लेकर के विधायक मनीष जायसवाल ने सदन में सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिला प्रशासन अब तक 5000 लोगों को 107 के तहत नोटिस दे चुका है. साथ ही वहां की पुलिस डीजे बजाने वालों से हस्ताक्षर करवा रही है कि वह डीजे रामनवमी के लिए नहीं देंगे. मनीष जायसवाल ने सदन में कहा कि क्या हम तालिबान में रह रहे हैं. हजारीबाग की रामनवमी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है तो ऐसे में रामनवमी का जुलूस और डीजे नहीं बजाने को लेकर के सरकार को स्पष्ट निर्देश देना चाहिए. मनीष जायसवाल ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने अपने आर्डर में कहा है कि किसी धार्मिक अनुष्ठान के लिए राज्य सरकार 15 दिनों के लिए विशेष परिस्थिति में आदेश जारी कर सकती है तो जब हजारीबाग की रामनवमी विश्व प्रसिद्ध है तो सरकार को ऐसा करने में क्या दिक्कत है. सदन में सरकार की तरफ से सही उत्तर नहीं आने के कारण मनीष जायसवाल ने अपना कुर्ता भी फाड़ दिया.