झारखंड

jharkhand

विधायक कमलेश कुमार सिंह ने झारखंड विधानसभा में वज्रपात का मुद्दा उठाया

ETV Bharat / videos

सदन में गूंजा वज्रपात का मुद्दा, विधायक कमलेश कुमार सिंह ने उठाई आश्रितों को मुआवजा देने की मांग - ईटीवी भारत न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 18, 2023, 1:50 PM IST

MLA Kamlesh Kumar Singh raised issue of lightning. सोमवार को हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में वज्रपात से मारे गये लोगों के आश्रितों को मुआवजा राशि भुगतान से संबंधित प्रश्न उठाया. उन्होंने कहा कि मुआवजा की राशि वर्ष 2023-24 में 28 लाख 36 हजार रुपये पलामू जिला को उपलब्ध कराया गया था, जिसका शत प्रतिशत व्यय किया जा चुका है. उन्होंने पूछा कि क्या यह बात सही है कि पलामू जिले में वर्णित आवंटित राशि के व्यय के पश्चात वज्रपात में मृत व्यक्तियों और पशुओं के लिए मुआवजा के भुगतान के लिए 35 लाख 35 हजार 400 रुपये की राशि के आवंटन के संदर्भ में पलामू डीसी ने आपदा प्रबंधन विभाग से पत्राचार किया है. लेकिन 8 दिसंबर 2023 तक राशि प्राप्त नहीं हुई है. इसका उत्तर देते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के बन्ना गुप्ता मंत्री ने कहा कि पलामू जिला में वज्रपात से मृत व्यक्तियों एवं पशुओं के मुआवजा से संबंधित याचित राशि का आवंटन राज्य कार्यकारिणी समिति के निर्णय के पश्चात कर दिया जाएगा. उन्होंने एक महीने में पलामू जिला को राशि मुहैया कराने की बात कही..

ABOUT THE AUTHOR

...view details