झारखंड

jharkhand

Ranchi News

ETV Bharat / videos

Ranchi News: विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा नेताओं को चूड़ियां पहनने की दी सलाह, जानिए वजह - राहुल गांधी की सजा पर इरफान अंसारी की प्रतिक्रिया

By

Published : Mar 23, 2023, 1:34 PM IST

रांचीः कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. इसको झारखंड कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा की साजिश करार दिया है. इरफान अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी से डरे हुए भाजपा के नेताओं को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए. वहीं पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने देशभर के मोदी समाज के लोगों का अपमान किया था और हमेशा अनाप शनाप बोलते रहते हैं, उसमें उन्हें सजा मिलनी ही थी. वहीं शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत दिवस पर विधानसभा में भगत सिंह के चोले में पहुंचे कांग्रेसी विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि जिस तरह से अंग्रेजों ने भगत सिंह से डर कर आनन फानन में उन्हें फांसी दे दी थी. उसी तरह वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी से डरी हुई है. विधायकों ने इस मामले को लेकर सदन में भी खूब हंगामा किया. जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details