झारखंड

jharkhand

कोलजा इमेज

ETV Bharat / videos

VIDEO: इरफान ने सीएम को बीजेपी कार्यकर्ताओं की हड्डी तोड़ने की दी सलाह! जानिए बयान के मायने - रांची न्यूज

By

Published : Apr 11, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 6:35 PM IST

रांची: झारखंड में हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारे के साथ बीजेपी मैदान में उतरी है. इसका कितना राजनीतिक फायदा होगा यह तो 2024 के सियासी समर में पता चलेगा. लेकिन इसका सियासी घाटा हो रहा है यह नेताओं के चेहरे पर साफ साफ दिखने लगा है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की बात करें तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि जो लोग सड़क पर उतर रहे हैं उनकी हड्डी तोड़ दो.  

इरफान अंसारी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि युवाओं को भड़काया जा रहा है. गोली चलेगी, लाठी बरसेगी तो चोट किसे लगेगी, बीजेपी के लोगों को बताना चाहिए. साथ ही उन्होंने निशिकांत दुबे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हवाई जहाज से लोगों को लाना चाहिए. शैर करने का लोग मजा ले लेंगे.

बीजेपी झारखंड बचाओ हेमंत हटाओ के नारे के साथ गोलबंद हुई है. रांची पोस्टरों से पटा हुआ है. बीजेपी के नेता अपनी बात रखने में जुटे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि इसका उत्तर झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने किस तरह की तैयारी से देता है. क्योंकि लाठी गोली वाली बात इरफान अंसारी ने लोकतंत्र पर लोकतांत्रिक व्यवस्था पर तो खड़ा ही किया है, साथ ही बीजेपी को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है.

Last Updated : Apr 11, 2023, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details