Godda News: राहुल गांधी सजा प्रकरण पर विधायक दीपिका पांडेय सिंह का बयान, पहले से था अंदेशा, बार बार बदले जा रहे थे जज - विधायक दीपिका पांडेय सिंह
गोड्डाः राहुल गांधी को सूरत की अदालत द्वारा एक मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के मामले पर कांग्रेस आर पार के मूड में है. सजा की सूचना के कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि क्या नीरव मोदी चोर नहीं है या फिर ललित मोदी चोर अथवा भगोड़ा नही है. दरअसल नरेंद्र मोदी हर उस आवाज को कुचल देना चाहते हैं जो उनके विरुद्ध हो. इसके लिए वे हर उन संवैधानिक संस्थाओं को अपने तरीके से मैनिपुलेट करने का हथकंडा अपनाते हैं जो उनके खुद के हित में हो. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस राहुल गांधी के साथ है. आज केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. इस मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले ही इस बात का अंदेशा जता दिया था. जिसमें बार बार न्यायाधीश बदले जा रहे थे. ऐसे में दीपिका पांडेय सिंह ने लोगो से आह्वान किया कि लोकतंत्र को बचाने के लिए सड़क पर उतरे. गौरतलब है कि 2019 में एक सभा में राहुल गांधी ने ये कहा था कि आखिर हर चोर का सरनेम मोदी क्यों होता है. इसी को लेकर एक भाजपा नेता द्वारा अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया. इसके चार साल बाद इस मामले पर फैसला आया है.