झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: महगामा दुर्गा मंदिर में अनूठा छर्रा पूजा का आयोजन, 300 साल पुरानी है परंपरा

By

Published : Oct 2, 2022, 8:34 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

गोड्डा के प्राचीनतम महगामा दुर्गा मंदिर के छर्रा पूजा (Chhara Puja at Mahagama Durga Temple) में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इन श्रद्धालुओं में विधायक दीपिका पांडेय सिंह (MLA Deepika Pandey Singh) भी शामिल हुईं और माता दुर्गे का जयकारा लगाया. महगामा दुर्गा मंदिर ऐतिहासिक धरोहर है. मान्यता के अनुसार 300 साल से भी ज्यादा समय से महगामा दुर्गा मंदिर में माता की पूजा अर्चना होती है, जिसका बड़ा आकर्षण छर्रा पूजा होता है. जिसमें लोग पेड़ की टहनियों से पूरे सड़क की सफाई करते हैं. साथ ही इन रास्तों में दूध व लावा छीटा जाता है. ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा के आगमन के लिए इस रास्तों की साफ सफाई होती है. कई किलोमीटर तक लोगों की लंबी कतार लगती है. ये परंपरा विशेष टूर बरकोप रियासत के अंतर्गत आने वाले मंदिरों में होता है. जिसके तहत महगामा के अलावा योगिनी स्थान और डेरु मंदिर में भी छर्रा पूजा होती है. इस छर्रा यात्रा में महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भी सड़क की सफाई की और माता रानी के आगमन का स्वागत किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details