हेलमेट के बगैर हो सकती है कभी भी बड़ी घटना, विधायक सीपी सिंह और मेयर ने लोगों को किया जागरूक - रांची न्यूज
रांची शहर में सड़क हादसे को रोकने के लिए रांची के विधायक सीपी सिंह (MLA CP Singh) और मेयर आशा लकड़ा (Mayor Asha Lakra) ने लोगों के बीच हेलमेट वितरण कर हेलमेट के उपयोग के प्रति राजधानी वासियों को प्रेरित किया (Helmet distribution in Ranchi). प्राइवेट नर्सिंग होम की तरफ से हेलमेट वितरण की व्यवस्था कराई गई थी. रांची के विधायक सीपी सिंह और महापौर आशा लकड़ा ने लोगों को हेलमेट दे कर उसे पहने की अपील की. लोगों के बीच हेलमेट वितरण के दौरान विधायक सीपी सिंह ने कहा कि नर्सिंग होम के संचालक रोहित प्रसाद के द्वारा यह अच्छी पहल की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST