झारखंड

jharkhand

चतरा में रंगदारी नहीं मिलने पर मिक्सर मशीन में लगाई आग

ETV Bharat / videos

चतरा में रंगदारी नहीं मिलने पर मिक्सर मशीन में लगाई आग, दहशत में लोग - चतरा में मिक्सर मशीन में लगाई आग

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2023, 2:24 PM IST

चतरा: जिले में रंगदारी नहीं मिलने से नाराज असामाजिक तत्वों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के मिक्सर मशीन में आग लगा दी. इससे आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर-जोरी मुख्यपथ पर स्थित टंकु होसिल गांव में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. दरअसल गांव में डीएमएफटी मद के तहत करीब 45 लाख रुपये की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसका कार्य समाप्त हो चुका है. इसी पीसीसी पथ के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को पहले दो अज्ञात लोगों ने पकड़कर कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन में आग लगा दी. इस घटना में मिक्सर मशीन जलकर क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि यह करतूत नक्सली संगठन अथवा अन्य किसी और असामाजिक तत्व का है. कहा कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details