'...टांग अड़ाओगे तो हम टांग तोड़कर रख देंगे', मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विपक्ष पर साधा निशाना - रांची न्यूज
रांची में 7 नवंबर को राजभवन के समक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन (UPA Protest in Front of Raj Bhavan Ranchi) में कई नेताओं के बिगड़े बोल देखने को मिले. एक तरफ बंधु तिर्की ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पटक-पटक कर मारने की बात कही तो वहीं दूसरी ओर मंत्री मिथिलेश ठाकुर भाजपा कार्यकर्ताओं की टांग तोड़ने की बात कहते हैं नजर आए (Minster Mithlesh Thakur Statement on Opposition). यूपीए द्वारा आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में आए लोगों को संबोधित करने पहुंचे मंत्री मिथिलेश ठाकुर बोलते-बोलते उस वक्त अपना आपा खो गए जब उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में बाधक बनने वाले को खदेड़ने का काम करेंगे और उसके बावजूद भी नहीं मानें तो हम उनकी टांग तोड़ देंगे. गौरतलब है कि झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. ऐसे में नेताओं के बयान बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि मिथिलेश ठाकुर और बंधु तिर्की के ऐसे बोल पर विपक्षी दल के नेताओं का क्या जवाब होता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST