झारखंड

jharkhand

मंत्री सत्यानंद भोक्ता

ETV Bharat / videos

jharkhand budget: झारखंड को विकसित राज्य बनाने वाला होगा बजटः सत्यानंद भोक्ता - Ranchi news

By

Published : Mar 3, 2023, 9:16 AM IST

रांचीःआगामी वित्तीय वर्ष का बजट शुक्रवार को झारखंड विधानसभा में पेश किया जाएगा. इस बजट में क्या खास होगा. यह तो बजट पेश होने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल, वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट में श्रम विभाग को 500 करोड़ राशि आवंटित किया गया था. आवंटित बजट राशि में से फरवरी माह तक 70 फीसदी राशि खर्च हो गई है. श्रममंत्री सत्यानंद भोक्ता ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि 31 मार्च तक श्रम विभाग शत प्रतिशत राशि खर्च कर लेगी. उन्होंने कहा कि आगामी बजट भी आम जनता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह आधारभूत संरचनाओं के विकास के साथ साथ किसानों, युवाओं और मध्यवर्गीय परिवार को लाभ पहुंचाने वाला है. उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में आईटीआई कॉलेजों के उन्नयन, बंधुआ मजदूरों का पुनर्वास और मॉडल कैरियर सेंटर की स्थापना करने में सफलता मिली है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details