हजारीबाग में झारखंड स्थापना दिवस समारोह, मंत्री बादल पत्रलेख ने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया - झारखंड न्यूज
Published : Nov 15, 2023, 11:04 PM IST
हजारीबाग में झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर भवन में आयोजित किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि बादल पत्रलेख ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए राज्यवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामना दी. इस कार्यक्रम के दौरान 72.28 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया. वहीं 4 अरब 9 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से योजनाओ का शिलान्यास और 86 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से निर्मित योजनाओं का उदघाटन भी किया गया. इसमें मेडिकल कॉलेज में डीएमएफटी फंड से नवनियुक्त सात कर्मियों को और अनुकंपा समिति की अनुशंसा पर आठ आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया. मत्स्य विभाग की ओर से केज बैटरी, कृषि विभाग की ओर से खाद्य पोषण सुरक्षा योजना के तहत कृषि उन्नति योजना से थ्रेशिंग फ्लोर, पंप सेट उद्यान विभाग के माध्यम से हाइब्रिड सब्जी बीज का वितरण, पशुपालन विभाग की ओर से मुर्गी पालन योजना, बकरा विकास योजना, गाय पालन की योजना, अंबेडकर आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. बिरसा कूप निर्माण योजना का स्वीकृति प्रदान किया गया.