Dumri By Election Voting: मंत्री बेबी देवी ने कहा- 8 सितंबर को जनता का आशीर्वाद मिलेगा - बोकारो न्यूज
Published : Sep 5, 2023, 8:38 AM IST
बोकारोः डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदाता मतदान मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें लग गई हैं. महिलाएं, बुजुर्ग सभी मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो स्थित मतदान केंद्र के बूथ संख्या 347 पर पहला मतदान करने के बाद जेएमएम की प्रत्याशी मंत्री देवी ने कहां कि जगरनाथ महतो के द्वारा किए गए विकास कार्यों की वजह से लोग मेरे पक्ष में मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता का जो फैसला होगा वह 8 सितंबर को आएगा. उन्होंने कहा कि उनकी जीत पक्की है. साथ ही कहा कि वह स्वर्गीय जगरनाथ महतो के कार्यों को पूरा करेंगी. बताते चलें कि स्वर्गीय जगरनाथ महतो पूर्व के हर चुनाव में इसी मतदान केंद्र पर आकर बूथ संख्या 347 पर पहला मतदान करते थे. उसी परंपरा के तहत उनकी धर्मपत्नी बेबी देवी ने भी पहला मतदान किया.