झारखंड

jharkhand

Minister Alamgir Alam

ETV Bharat / videos

झारखंड में सबका होगा अपना मकान, 8 लाख गरीबों को मिलेगा अबुआ आवास: आलमगीर आलम - झारखंड न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2023, 11:52 AM IST

पाकुड़: झारखंड में निवास करने वाले वैसे लोग जिनका पक्का मकान नहीं है, उन्हें अब अबुआ आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा. अक्टूबर माह से इस योजना का शुभारंभ कर लोगों को बेहतर पक्का मकान दिया जाएगा. उक्त बातें राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ के गोकुलपुर आम बगीचा में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के बाद कही. मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार से वित्तीय वर्ष 2016 से लेकर अबतक 16 लाख 90 हजार आवास का लक्ष्य मिला था और 98 प्रतिशत पूरा हो चुका है, जबकि 2 प्रतिशत लाभुकों की गलती के कारण कार्य रुका है. जल्द उसे भी पूरा किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में कोई आवास नहीं दिया है, जिस कारण झारखंड सरकार गरीबों को उससे बेहतर पक्का मकान अबुआ आवास योजना के तहत दिलाने का काम करेगी. मंत्री ने कार्यकर्ताओं को 2024 में होने वाले चुनाव के लिए अभी से तैयार रहने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details