VIDEO: मांगों को लेकर मनरेगा कर्मचारियों का प्रदर्शन, ग्रामीण विकास मंत्री के आवास का किया घेराव - झारखंड न्यूज
Published : Oct 30, 2023, 1:11 PM IST
|Updated : Oct 30, 2023, 2:14 PM IST
रांची: 2007 से रोजगार गारंटी योजना मनरेगा में सेवा दे रहे झारखंड के करीब 5600 मनरेगाकर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसको लेकर सोमवार को वो एकजुट होकर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का आवास घेरने रांची पहुंचे हैं. आंदोलित मनरेगाकर्मियों का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सरकार ने जो वादा किया था उसे अब पूरा नहीं किया जा रहा है. ग्रामीण विकास मंत्री का आवास घेरने आए मनरेगाकर्मियों से बात की ईटीवी भारत रांची संवाददाता उपेंद्र कुमार ने. रांची में मनरेगा कर्मचारियों का प्रदर्शन हो रहा है, इसको लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं.