VIDEO: कोडरमा में भीड़ का तालिबानी इंसाफ! बच्चा चोरी की अफवाह के बाद विक्षिप्त की पिटाई - Koderma News
कोडरमा: इन दिनों बिहार-झारखंड में बच्चा चोरी (Child theft in Jharkhand) के अफवाह ने जोर पकड़ रखा है. बच्चा चोर की अफवाह की वजह से ग्रामीण अपरिचित लोगों को संदेह की नजर से देखने लगे हैं. ताजा मामला कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के गजरे गांव का है, जहां बीती रात ग्रमीणों ने बच्चा चोर समझ कर एक विक्षिप्त की पिटाई (Mentally disabled man beaten) कर दी. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी चंदवारा थाना पुलिस को भी दी. जिसके बाद चंदवारा पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए कथित बच्चा चोर को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया. उसके बाद पुलिस उस व्यक्ति को अपने साथ चंदवारा थाना ले आई. चंदवारा पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर जिस व्यक्ति की पिटाई की है, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह व्यक्ति अपना नाम पता बता पाने में सक्षम नहीं हैं. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि लोग बच्चा चोर की अफवाहों में न पड़े. अगर इस तरह की कोई भी अपवाह फैलती है या बच्चा चोर के पकड़े जाने की बात आती है तो तुरंत नजदीकी थाना को सूचना दें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST