झारखंड

jharkhand

Squadron Leader Anamika Jha

ETV Bharat / videos

Video: बालाकोट एयरस्ट्राइक का हिस्सा रही पूर्व स्क्वार्डन लीडर अनामिका झा ने बताया अपने जीवन में बीआईटी का रोल - etv news

By

Published : Jul 15, 2023, 10:21 PM IST

रांची:बीआईटी मेसरा विश्वविद्यालय संस्थान अपना 69वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर बीआईटी मेसरा के कई पुराने छात्र भी कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. ऐसी ही एक होनहार छात्रा देश की पूर्व स्क्वार्डन लीडर अनामिका झा हैं. अनामिका झा फिलहाल निजी संस्थान से जुड़ी हुई हैं, क्योंकि वायु सेना में कई वर्षों तक सेवा देने के बाद वह सेवानिवृत्त हो गई हैं. उन्होंने कहा कि आज बीआईटी मेसरा की स्टूडेंट होकर उन्हें काफी खुशी हो रही है. देश के सभी राज्यों के साथ-साथ कई देशों में बीआईटी मेसरा के छात्र अपने संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं. अनामिका झा बताती है कि वायु सेना में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कई ऐसी चीजें बताई गईं जो नौकरी के दौरान काम आई. लेकिन बीआईटी में पढ़ाई के दौरान शिक्षकों और प्रोफेसरों के द्वारा जो बातें बताई गई वह जीवन भर काम आ रही है. उन्होंने संदेश देते हुए बीआईटी मेसरा के सभी भावी छात्रों को कहा कि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है. कड़ी मेहनत के लिए जो लगन चाहिए वो लगन बीआईटी मेसरा के प्रोफेसर और शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों में भरा जाता है. बता दें कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के समय अनामिका झा उस ऑपरेशन का हिस्सा थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details