झारखंड

jharkhand

VIDEO: सावन की पहली सोमवारी को सांपों का मिलन, देखने के लिए उमड़ पड़ी भीड़

By

Published : Jul 10, 2023, 4:57 PM IST

डिजाइन इमेज

पलामू: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. 10 जून को सामान की पहली सोमवारी है, इस दिन बड़ी संख्या में शिवभक्त मंदिरों में पूजा कर रहे हैं. भक्त अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए शिवलिंग पर जल अर्पण कर रहे हैं. सावन की पहली सोमवारी पर सांपों के मिलन का एक खूबसूरत दृश्य को लोगों ने कैमरे में कैद किया है. यह वीडियो पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के सेमरी खुर्द में स्थानीय ग्रामीणों ने कैद किया है. मोबाइल से वीडियो बनाने वाले स्थानीय ग्रामीण सुजीत कुमार पासवान ने बताया कि वे अपने घर के छत पर थे, घर से कुछ दूर पर बांस का पेड़ है. जहां पर पत्थरों में दो नाग नागिन आपस में मिलन कर रहे थे. धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण जमा हो गए. करीब 20 से 25 मिनट तक सांप आपस में मिलन करते रहे उसके बाद खेतों में चले गए. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भगवान शिव की आराधना करते हुए इलाके में अच्छी बारिश और फसल की मनोकामना की. ग्रामीणों ने उस दौरान पूजा पाठ भी किया है. सावन के पहले सोमवार पर सांपों के इस तरह का मिलन देखना ग्रामीण शुभ मान रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details