पानी की समस्या लेकर डीसी के पास पहुंचे मेडिकल कॉलेज के छात्र, कहा- बेसिक नीड के लिए नहीं मिल रहा - मेडिकल कॉलेज में पानी की किल्लत
दुमका: फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं गुरुवार को समाहरणालय परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला से शिकायत की है कि हमारे मेडिकल कॉलेज परिसर में पानी की गंभीर समस्या है. न पीने का पानी है न नहाने का. ऐसे में हमें काफी परेशानी हो रही है. हमलोग जब कॉलेज प्रबंधन से इसकी मांग करते हैं तो तत्काल सॉल्यूशन के तहत बाहर से पानी का टैंकर मंगा दिया जाता है, लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति होती है कि पानी का टैंकर भी नहीं मंगाया जाता है तो परिस्थिति काफी विकराल हो जाती है. अभी तीन दिनों से पानी की काफी किल्लत है. हमें हमारे बेसिक नीड के लिए भी पानी नहीं मिलता. आखिरकार हम कहां जाएं.
जल्द समाधान का मिला आश्वासन: इधर जिले के उपायुक्त को जब इन छात्र-छात्राओं की परेशानी की जानकारी हुई तो उन्होंने कुछ छात्रों से अपने चेंबर में मुलाकात की और तत्काल समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्या का तत्काल समाधान कर दिया गया है. स्थाई समाधान भी किया जाएगा.