Video: ट्रांसपोर्ट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - etv news
जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट गोदाम में भीषण आग लग गई. जिससे गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की ये घटना एमई स्कूल शिव घाट रोड में स्थित झारखंड बंगाल ट्रांसपोर्ट में घटी है. घटना स्थल के आस पास लगभग 15 से 20 ट्रांसपोर्ट गोदाम हैं. आग लगने के बाद क्षेत्र मे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग की लपटें इतनी विकराल थी कि पास सटे कई ट्रांसपोर्ट गोदाम इसकी चपेट में आ जाते पर वक्त रहते स्थानीय लोगों ने अपने-अपने गोदाम को खाली कर दिया. जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस पदाधिकारी ने अग्निशमन विभाग को घटना के संबंध मे जानकारी दी, जिसके बाद अग्निशमन की 5 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना के पुलिस पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि भीषण आगजनी की घटना घटी है, जिसमें अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. इस घटना मे कोई हताहत नहीं हुआ है.