झारखंड

jharkhand

Massive fire breaks out in bakery factory in Mahagama Godda

ETV Bharat / videos

गोड्डा के महगामा में बेकरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा - Jharkhand news

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2023, 10:09 AM IST

गोड्डा:महगामा में बसुआ चौक के पास ब्रेड फैक्ट्री में सोमवार देर शाम आग लग गई. देखते ही देखते आग आस पास के इलाके में फैलने लगी. आग की लपटें काफी तेजी से आगे बढ़ रहीं थी. आग से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन काफी देर तक उसपर काबू नहीं पाया जा सका. महगामा अनुमंडल मुख्यालय होने के बाद भी यहां अग्निशमन वाहन मौजूद नहीं है, जिसके कारण काफी देर बाद  25 किलोमीटर दूर गोड्डा से अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा. इसके बाद ईसीएल राजमहल परियोजना का भी अग्निशमन वाहन वहां पहुंचा. अग्निशमन दल के लोगों के काफी मशक्कत के बाद देर रात तक आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक लाखों का सामान जलकर राख हो गया था. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि आग क्यों और कैसे लगी. कुछ लोग इसकी वजह शार्ट सर्किट बता रहे हैं वहीं कुछ लोगों का दावा है कि दिवाली के दीये से आग लगी है. Massive fire breaks out in bakery factory in Mahagama.

ABOUT THE AUTHOR

...view details