देखें Video: धनबाद में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन - Dhanbad news
धनबादःसर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति की ओर से गोल्फ ग्राउंड स्टेडियम में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 80 जोड़े का विवाद संपन्न कराया गया. शादी समारोह को लेकर गोल्फ ग्राउंड स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया. इस आयोजन में सभी धर्म के लोग मौजूद थे. एक तरफ हिंदू रीति रिवाज से जयमाला का आयोजन किया गया तो दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के रिवाज से दूल्हा दुल्हन को मौलाना द्वारा निकाह पढ़ाई गई. सर्व प्रथम समिति द्वारा अस्सी दूल्हे को टोटो रिक्शा से बारात निकाली गई, जो शहर का भ्रमण करते हुए गोल्फ ग्राउंड पहुंचा. शादी समारोह के दौरान समधी मिलन कार्यक्रम भी हुआ. बता दें कि जयमाला का आयोजन संपन्न होने के बाद दूल्हा दुल्हन एक दूसरे के परिणय सूत्र में बांधने की शुरुआत की गई. समारोह में सर्व धर्म समिति महिला समिति, शक्ति मंदिर कमिटी, पूर्व मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल के साथ साथ कई संगठन के लोग उपस्थित थे. सर्व धर्म समिति के आयोजक प्रदीप सिंह ने बताया की पिछले सात सालों से हमारी समिति की ओर से लगातार हजारों जोड़ो का शादी करा चुकी है. इसमें सभी धर्मों को मानने वाले लोग होते है. इस समारोह में कोई जातपात नहीं होता है. हमलोग जातपात से ऊपर उठ कर ये शादियां कराते है. उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में अस्सी जोड़े लड़के लड़कियों की शादी कराई जा रही है. इसमें हिंदू और मुस्लिम के अलाव अन्य धर्म के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा की इस तरह की शादी करने में हमलोग का मुख्य उद्देश है की दहेज मुक्त सामाज बने. उन्होंने कहा कि बना फिजूल खर्च किए भव्य शादी समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें सर्वसहमति से सामूहित शादी होती है.