देखें Video: नए साल के आगम को लेकर मैथन डैम तैयार - Dhanbad News
नए साल का स्वागत करने के लिए लोग नई-नई जगहों पर घूमने जाते है. लोगों की घूमने वाली जगहों में एक है मैथन डैम (Maithon Dam ready for new year arrival). इसकी मनमोहक छटा, पानी के बीच छोटे-छोटे टापू और यहां रंग बिरंगे मनमोहक फूलों की बागान को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है. डैम के पास बना मिलेनियम पार्क बच्चों के आकर्षण का केंद्र है. इसके अलावा स्पोस्ट हॉस्टल, थर्डडाईक एरिया, सुलेमान पार्क सहित विभिन्न क्षेत्रों को देखने के लिए सैलानी आते है. यहां सैलानी नाव, स्पीड बोट के जरिए मैथन डैम के प्राकृतिक दृश्य का लुफ्त उठाते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST