झारखंड

jharkhand

रामगढ़ में गांधी जयंती

ETV Bharat / videos

Gandhi Jayanti 2023: रामगढ़ में मनाई गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती - झारखंड न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 9:08 PM IST

रामगढ़ गांधी घाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भव्य तरीके से मनायी गई. रामगढ़ शहर के गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मुक्तिधाम स्थित गांधी घाट पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. गांधी घाट पर रामगढ़ डीसी चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. झारखंड से महात्मा गांधी का नाता भी रहा है. वर्ष 1940 में 18 से 20 मार्च तक आयोजित इस रामगढ़ अधिवेशन में महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. श्रीकृष्ण सिंह, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के साथ-साथ देश के कई वरिष्ठ नेता इसमें शामिल हुए. मौलाना अबुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में रामगढ़ अधिवेशन आयोजित की गयी थी. हरहरी नदी के किनारे तीन दिवसीय अधिवेशन में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की रूपरेखा तय की गई थी. अधिवेशन के करीब सात साल बाद 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या के बाद उनकी अस्थियां देश भर के कई स्थानों के साथ दामोदर तट पर समाधि स्थल बनाया गया. आज यह समाधि स्थल गांधी घाट के नाम से प्रसिद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details