झारखंड

jharkhand

Maa Kalratri worshiped in Chhinnamastishka temple

ETV Bharat / videos

छिन्नमस्तिष्का मंदिर में मां कालरात्रि की हो रही धूमधाम से पूजा, अष्टमी को भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम - Jharkhand news

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2023, 9:29 PM IST

रामगढ़: शारदीय नवरात्र के मद्देनजर देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिष्का मंदिर में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसका ख्याल रखा रहा है. अष्टमी, नवमी और दशमी को मंदिर में स्थनीय लोगों के साथ साथ बड़ी संख्या में भक्त पूरे देश भर से पहुंचते हैं. नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा धूमधाम से सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर में की गई. छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और दर्शन को लेकर भारी संख्या में पुलिसवालों की तैनाती की गई है. पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बताया कि अष्टमी नवमी और दसवीं के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच माता की आराधना करते हैं और इसी को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई है. सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. मंदिर के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी राज्य स्तर से उपलब्ध कराई गई है. पार्किंग स्थल का चयन कर लिया गया है, निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही सभी गाड़ियों की पार्किंग कराई जाएगी. Maa Kalratri worshiped in Chhinnamastishka temple

ABOUT THE AUTHOR

...view details