Video: धनबाद में छठ घाट पर पंडाल का निर्माण, सूर्य भगवान की प्रतिमा की गयी स्थापित - छठ घाट में भव्य पंडाल
धनबाद जिला में आस्था के महापर्व छठ को लोग उमंग-उत्साह के साथ मनाने में जुट गए हैं. जिला के विभिन्न छठ घाट में भव्य पंडाल बनाए गए हैं (Lord Sun puja pandal at Chhath Ghat in Dhanbad). इन पंडाल में भगवान सूर्य की मूर्ति स्थापित की जा रही है. बाघमारा थाना क्षेत्र सायरबांध में सात स्टार छठ पूजा समिति ने भव्य आर्कषक पंडाल बनाया है. जिसमें भगवान भास्कर विराजें हैं. समिति के लोग अपना काम पूरा कर चुके हैं. तालाब के चारों ओर आकर्षक लाइट से सजाया गया है. छठ व्रतियों को घाट आने में कोई परेशानी नहीं हो इसका भरपूर ध्यान रखा जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST