Bokaro News: मौसीबाड़ी से घर से लौटे भगवान जगन्नाथ, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बोकारो:भगवान जगन्नाथ बुधवार को मौसीबाड़ी से अपने घर लौटे आए. बोकारो के राम मंदिर से जगन्नाथ मंदिर और चास के महावीर चौक से चेक पोस्ट स्थित अपने घर लौटे. इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सभी भगवान जगन्नाथ के घर वापसी में शामिल हुए. इससे पहले मंगलवार की शाम राम मंदिर में भगवान जगन्नाथ की आरती में श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालु रथ को खींचकर राम मंदिर से पत्थरकट्टा चौक, गांधी चौक होते हुए सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. वहीं चास में धर्मशाला मोड़ होते हुए रथ चेकपोस्ट स्थित मंदिर में रथ लाया गया. भक्तों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की. यहां संध्या आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंगलवार को अंतिम दिन संध्या मंगल आरती में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. प्रातःकाल पूजा-अर्चना, अराधाना, नैवेद्य अर्पण के बाद दोपहर में प्रसाद का वितरण किया गया. बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को रथयात्रा के अवसर पर भगवान अपने भाई बहन के साथ मौसीबाड़ी जाते हैं. वहां 9 दिन रहने के बाद वे फिर वापस आ जाते हैं.