झारखंड

jharkhand

धनबाद में कोयले के डस्ट से भगवान बिरसा मुंडा की बृहद कलाकृति बनाई गयी

ETV Bharat / videos

धनबाद में भगवान बिरसा मुंडा की बृहद कलाकृति, कोयले के डस्ट से किया गया है निर्माण - डस्ट से कलाकृति का निर्माण

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2023, 10:44 PM IST

झारखंड स्थापना दिवस और बिरसा मुंडा की जयंती पर धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में भगवान बिरसा मुंडा की बृहद कलाकृति का निर्माण किया गया है. 14 हजार स्वायर फीट में इस कलाकृति को बनाई गयी है. कोयले के डस्ट से कलाकृति का निर्माण किया गया है. गिरिडीह के रहने वाले कलाकार सुमित गुंजन ने इस भव्य कलाकृति को बनाई है. जिला प्रशासन के द्वारा भरपूर सहयोग सुमित को मिला है. कलाकृति के निर्माण में दो दिन लगे हैं. डीसी वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार ने आज इसका विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान जिले के गणमान्य अधिकारी भी मौजूद रहे. कलाकार सुमित गुंजन ने बताया कि कलाकृति निर्माण के क्षेत्र में वह पूर्व में दो विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं, उनके साथ 22 सहयोगी है. पहली बार पिछली साल 27 दिसंबर की उन्होंने गिरिडीह में रद्दी ईंट से 11 हजार स्क्वायर फीट की कलाकृति बनाई थी. इस साल 30 दिसंबर को हजारीबाग जिले में हूल दिवस के मौके पर सिदो और कान्हू की 12 हजार स्वायर फीट की कलाकृति बनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details