झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Dumri By Election Voting: नक्सल प्रभावित इलाकों के बूथों में सुबह से लंबी कतार, वोटिंग को लेकर मतदाता उत्साहित - गिरिडीह न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

Naxal affected areas of Dumri assembly

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 9:05 AM IST

गिरिडीहः डुमरी विधानसभा उपचुनाव का मतदान शुरू हो चुका है. यहां सुबह 7 बजे से ही मतदाता कतार में लगे हैं. नक्सल प्रभावित इलाके के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों पर ईटीवी भारत की टीम पहुंची और माहौल को देखा. ईटीवी भारत की टीम एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल के घर से लगभग 3 किमी की दूरी पर स्थित डुमरी विधानसभा क्षेत्र के खुद्दीसार पंचायत के मुरकुंडो के बूथ नंबर पर 21 पर पहुंची. यहां पर मतदाता उत्साहित दिखे. कहा कि विकास के लिए वे लोग मतदान कर रहे हैं. डुमरी का यह इलाका नक्सल प्रभावित है, ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बूथों में अर्द्धसैनिक बल तैनात है. गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि लोग बैखौफ होकर मतदान करें. सुरक्षा के लिए 25 कंपनी तैनात की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details