झारखंड

jharkhand

Lohardaga tenth topper Smriti Kumari

ETV Bharat / videos

लोहरदगा की स्मृति बनी मैट्रिक में 10वीं टॉपर, आईएएस बनकर करना चाहती है देश सेवा - जैक मैट्रिक रिजल्ट

By

Published : May 23, 2023, 9:48 PM IST

लोहरदगा:झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा मंगलवार को घोषित मैट्रिक की परीक्षा में लोहरदगा की बेटी श्रुति कुमारी ने पूरे राज्य में दसवां स्थाप प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है. श्रुति कुमारी की सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित है. श्रुति अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और विद्यालय की शिक्षिका को देती हैं. श्रुति के पिता एक बीमा कंपनी में एजेंट हैं. वह और उनका पूरा परिवार श्रुति की सफलता से खुश है. श्रुति अपने भविष्य को लेकर गंभीर है. श्रुति ने कहा कि पढ़ाई हो या कोई भी काम मन लगाकर करने से सफलता जरूर मिलती है. जिसमें घर के अभिभावकों के निर्देशों का पालन करना भी बहुत ही जरुरी है. उन्होंने बताया कि लोहरदगा उर्सलाइन कॉन्वेंट गर्ल हाई स्कूल की सिस्टर अश्रिता का बहुत ही सहयोग रहा है. उन्होंने कहा कि उनका सपना आईएएस बनकर देश सेवा करना है. साथ ही समाज के हर वर्ग के लोगों के विकास में साथ देना है. उसके माता-पिता भी बेटी के भविष्य को लेकर गंभीर हैं. उसने बिना किसी कोचिंग के अपनी पढ़ाई की और सफलता प्राप्त की है. श्रुति की सफलता को लेकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details