चुनाव प्रचार में सीएम हेमंत सोरेन को नहीं बुलाने पर झारखंड की राजनीति गर्म, जानिए मुख्यमंत्री और बाकी नेताओं ने क्या कहा
Published : Oct 27, 2023, 6:31 PM IST
|Updated : Oct 28, 2023, 9:12 AM IST
रांची:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए जाने को तैयार हैं. इंडिया गठबंधन बनने के बाद सीएम हेमंत सोरेन को समन्वय समिति का सदस्य बनाया गया था और इसी से इस बात की उम्मीद भी लगाई जा रही थी कि सीएम हेमंत प्रचार के लिए जाएंगे. कांग्रेस के साथ गठबंधन में चल रही सरकार के कारण भी माना जा रहा था कि सीएम हेमंत चुनाव प्रचार में जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. जब इस बाबत पूछा गया तो सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रचार के लिए बुलाना दूसरे लोगों का काम है, हमने कहीं भी उम्मीदवार नहीं दिए हैं. वहीं झामूमो के केन्द्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि हम तैयार हैं, अगर बुलावा आता है तो हम प्रचार के लिए जाएंगे. वहीं चुनाव प्रचार के लिए सीएम हेमंत को न बुलाए जाने पर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस ने कहा कि अभी तय नहीं है कि प्रचार का स्वरुप क्या होगा. वहीं इंडिया गठबंधन द्वारा हेमंत सोरेन को प्रचार के लिए नहीं बुलाए जाने पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने तंज कसते हुआ कहा कि सीएम हेमंत की जो छवि है, उसके नाते उनकों नहीं बुलाया जा रहा है. हेमंत अपने वजूद के समाप्ति की तरफ जा रहे हैं. बहरहाल, राज्यों में चल रहे चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन को नहीं बुलाया गया, इसका मलाल तो झामुमो को भी है, लेकिन बुलाया नहीं गया यह सच है. इससे एक बात साफ है कि इंडिया गठबंधन को अपने पैरों पर खड़े होने और सबको साथ लेकर चलने वाली रणनीति में अभी बहुत काम करना बाकी है.