झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

जमीन में समा गई ड्रिल मशीन, उखड़ गए कई बिजली के पोल, जानिए कहां हुआ भीषण भू-धंसान - Nirsa News

By

Published : Aug 18, 2022, 2:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

धनबाद के निरसा में एक बार फिर भू धंसान (Landslide in Nirsa) की बड़ी घटना सामने आयी है. पंचेत ओपी थाना क्षेत्र के बीसीसीएल सीवी एरिया (BCCL CV Area) की दहीबाड़ी परियोजना के पास जोरदार आवाज के साथ जमीन फटने (Landslide near Dahibari Project) से एक ड्रिल मशीन जमीन के अंदर समा गई वहीं कई बिजली के पोल भी उखड़ गए. जमीन धंसने से एक पूरे भू भाग में 500 मीटर गहरी खाई बन गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत कायम हो गया है. आस पास रहने वाले लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन कर रहे हैं. खबर के अनुसार डीजीएमएस के द्वारा उत्खनन पर रोक लगाने के बाद भी खनन जारी रहने से ये हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार धंसान के वक्त कोई भी घटना स्थल पर मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details