Video: लैंपस खाताधारियों ने सड़क पर किया प्रदर्शन, जमा राशि भुगतान की मांग को लेकर डीसी को सौंपा मांग पत्र - etv news
पाकुड़: सोनाजोडी और पाकुड लैंपस के खाताधारियों ने जमा राशि के भुगतान की मांग को लेकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक हिसाबी राय के नेतृत्व में सैकड़ो लैंपस खाताधारियों ने सिद्धो कान्हू मुर्मू पार्क से भुगतान मार्च निकाला और समाहरणालय पहुंचकर डीसी वरुण रंजन को मांग पत्र सौंपा. भुगतान मार्च में शामिल खाताधारियों ने सहकारिता विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जमा राशि के भुगतान करने की मांग की. जन संघर्ष मोर्चा के अनुग्रहित प्रसाद साह ने कहा कि वर्षों से जमा राशि के भुगतान को लेकर प्रशासन और जन प्रतिनिधियों का ध्यान खींचा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है. वहीं संयोजक हिसाबी राय ने कहा कि पहले चरण में प्रदर्शन किया गया है, यदि भुगतान की दिशा में कदम नहीं उठाया गया तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. सौपे गये मांग पत्र को लेकर डीसी वरुण रंजन ने बताया कि पहले बकायेदारों से वसूली की कार्रवाई शुरू की गयी है और नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.